DiscoverJhalawar hulchalप्रधान भावना झाला ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
प्रधान भावना झाला ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

प्रधान भावना झाला ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

Update: 2021-07-10
Share

Description

झालावाड़ जिले के झालरापाटन पंचायत समिति प्रधान भावना झाला ने ग्राम पंचायत जूनापानी में दो सड़को के कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान ग्रामीणों की सड़क पानी बिजली की समस्या सुनी ओर उनका समय रहते निस्तारण का आश्वाशन दिया।
प्रधान भावना झाला ने सबसे पहले
जूनापानी गांव में ग्रामीण शोभाराम के मकान से रामलाल के मकान तक गांव जूनापानी व मुख्य मार्ग से हरजी दायमा के मकान तक गांव भगवानपुरा में 5-5 लाख की लागत से बनने वाली इंटरलोकिंग सड़को के लिए पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। ऐसे में अब यहां के ग्रामीणों को बारिश के दौरान फैलने वाले कीचड़ से निजात मिलेगी। आवागमन में भी सुविधा होगी। इसके बाद कलमंडीकला से लुहारियादेह हरीश पुरा गांव में नवनिर्मित डामर सड़क का निरीक्षण कर गुणवत्ता की भी जानकारी ली। झाला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क पानी बिजली की कई समस्याएं है। इस मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों से बात कर निदान किया। वही अन्य विकास कार्यों के लिए ग्रामीणों से सुझाव के लिए इस दौरान इस दौरान बड़ी कलमंडी गांव में एक ग्रामीण ने क्षेत्र की पेयजल समस्या का संकट बताते हुए कहा कि एक ट्यूबवेल लगाई जाए तो बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। गर्मी के समय पानी के लिए दूरदराज से लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। इस पर टूवेल खुदाई कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच आदि से समस्या का समाधान करने के लिए चर्चा की गई।
Comments 
In Channel
00:00
00:00
x

0.5x

0.8x

1.0x

1.25x

1.5x

2.0x

3.0x

Sleep Timer

Off

End of Episode

5 Minutes

10 Minutes

15 Minutes

30 Minutes

45 Minutes

60 Minutes

120 Minutes

प्रधान भावना झाला ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

प्रधान भावना झाला ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

बलबहादुर सिंह