विधवा महिला से हथियार बन्द लुटेरों ने लुटे 11 लाख
Update: 2021-06-18
Description
झालावाड जिले के मनोहरथाना कस्बे मे देर रात अज्ञात हथियारबंद आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों के दम पर मारपीट कर विधवा के घर में रखे लाखों रूपये की नकदी व जेवर लूट कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोहरथाना कस्बे के कोली मोहल्ले में देर रात लगभग 5-6 हथियारबंद बदमाशो ने विधवा महिला कांतिबाई के घर के मुख्य दरवाजे की दीवार मे गढ्ढा कर खोला दिया, ओर उसके घर में प्रवेश किया । वहीं बाद मे देशी कट्टो की नोक पर उसके साथ मारपीट कर गेहूं के ड्रम के नीचे गड्ढे दबा कर रखे गये लाखों रूपये की नकदी और 250 ग्राम चांदी के जेवर लूट ले गया, पीडिता के अनुसार उसने कुछ वक्त पहले जमीन बेची थी ,जिसके 11 लाख 50 हजार रुपए नगद व 250 ग्राम चांदी के जेवर उसने घर मे दबाकर रखे हुए थे,जिन्हे बदमाश लूट कर ले गए ।
सारे मामले मे प्रत्यक्षदर्शी युवक बालू मेहर ने बताया कि रात्रि मे कुछ अज्ञात लुटेरे आए और उसके सिर पर बंदूक लगा दी और उसकी भाभी कांति बाई व उसकी पत्नी माया के साथ जमकर मारपीट की ।
वहीं लुटेरे मारपीट कर सभी के बंदूकें लगाकर सीधे जहां रुपए रखे थे वहां से रुपए निकालकर ले गए, अन्य किसी चीज के बदमाशो ने हाथ नहीं लगाया ।
बदमाशो द्वारा की गई मारपीट से निकले खून के छींटे भी बिस्तर पर देखे जा सकते हैं, सारे मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा मनोहरथाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है तो वहीं मनोहरथाना पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी हुई है
सारे मामले मे प्रत्यक्षदर्शी युवक बालू मेहर ने बताया कि रात्रि मे कुछ अज्ञात लुटेरे आए और उसके सिर पर बंदूक लगा दी और उसकी भाभी कांति बाई व उसकी पत्नी माया के साथ जमकर मारपीट की ।
वहीं लुटेरे मारपीट कर सभी के बंदूकें लगाकर सीधे जहां रुपए रखे थे वहां से रुपए निकालकर ले गए, अन्य किसी चीज के बदमाशो ने हाथ नहीं लगाया ।
बदमाशो द्वारा की गई मारपीट से निकले खून के छींटे भी बिस्तर पर देखे जा सकते हैं, सारे मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा मनोहरथाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है तो वहीं मनोहरथाना पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी हुई है
Comments
In Channel
















