DiscoverJhalawar hulchalकोरोना काल के चलते भी रीड की हड्डी के दो बड़े ऑपरेशन सफल
कोरोना काल के चलते भी रीड की हड्डी के दो बड़े ऑपरेशन सफल

कोरोना काल के चलते भी रीड की हड्डी के दो बड़े ऑपरेशन सफल

Update: 2021-05-16
Share

Description

अकलेरा। निरोगधाम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर अकलेरा में मध्य प्रदेश के दो मरीजों के गंभीर रीड की हड्डी के ऑपरेशन कर राहत दी। कोविड के चलते इन मरीजों का मध्य प्रदेश सहित अन्य अस्पताल इलाज करने में रुचि नही ले रहे थे।
अस्पताल निदेशक कंवरलाल मीणा ने बताया कि मरीज रमेश मीना 50 साल निवासी गुना मध्यप्रदेश और मरीज गोकुल 30 साल निवासी राजगढ़ मध्यप्रदेश के रीड की हड्डी टूट जाने से कई तरह की समस्या आ रही थी इस पर परिजन मध्य प्रदेश के भोपाल इंदौर व् कोटा जैसी जगहों पर ले गए। लेकिन कोरोना के चलते किसी भी हॉस्पिटल ने भर्ती नहीं किया। ऐसे में किसी परिचित ने अकलेरा निरोगधाम अस्पताल के बारे में बताया इस पर परिजन गत दिनों जब मरीजों को निरोगधाम हॉस्पिटल लेकर आए। यहां न्यूरो सर्जन डॉ.आकाश रामभाऊ दांगट व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दीप कुंवर ने दोनों मरीजों की जांच शुरू कर सबसे पहले एमआर आई सीटी कराई। इस पर दोनों की रीड़ हड्डिया अलग अलग जगह से टूट रही थी। इसके कारण दोनों पैर पूरी तरह से सुन्न पड़ गए। और मूत्र मार्ग से पेशाब आना बंद हो गया। इसकी जानकारी परिजनों को देकर जल्द ही ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। कोविड की गाइडलाइन की पालना करते हुए ओ टी टीम जावेद अली राधेश्याम लोधा लीला मालव टेरेसा जॉनसन ने मिलकर सफलता पूर्वक दोनों जटिल ऑपरेशन किए। मरीज अब चल फिर सकते है। और मरीज पूर्णतया स्वस्थ है। और मरीजों को हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी गई है।
Comments 
In Channel
00:00
00:00
x

0.5x

0.8x

1.0x

1.25x

1.5x

2.0x

3.0x

Sleep Timer

Off

End of Episode

5 Minutes

10 Minutes

15 Minutes

30 Minutes

45 Minutes

60 Minutes

120 Minutes

कोरोना काल के चलते भी रीड की हड्डी के दो बड़े ऑपरेशन सफल

कोरोना काल के चलते भी रीड की हड्डी के दो बड़े ऑपरेशन सफल

बलबहादुर सिंह