जल स्वछता समिति का हुआ पुनर्गठन। समिति में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी होगी।
Update: 2021-07-21
Description
झालावाड़। जल जीवन मिशन हर घर नल हर घर जल योजना के तहत झालरापाटन पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कलमंडी कला के ग्राम सिंघानिया में झालरापाटन प्रधान भावना झाला की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान संचालन करते हुए सेल्प डवलपमेंट इंस्टीयूट से आये प्रोजेक्ट मैनेजर रवि श्रृंगी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गिरिराज चौधरी ने योजना के संचालन को लेकर जागरूक किया । कार्य योजना बनाते हुए जल स्वछता समिति का पुनर्गठन किया। समिति 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की।प्रत्येक ग्राम वासियो से हर घर से 10 प्रतिशत राशि की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। प्रधान भावना झाला ने सभी ग्रामवासियो की जल समस्या को देखते हुए जल जीवन मिशन के लिए इस कार्ययोजना को समय पर पूर्ण कराने की बात कही। समिति में जोड़े गए सदस्यों से कहा कि इस कार्य को हर मोहल्ले में समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित किया। सभा मे सरपंच विक्रम सिंह ग्रामविकास अधिकारी दुष्यंत दहावा एवं सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।
Comments
In Channel
















