DiscoverJhalawar hulchalसाई बाबा की नगरी शिर्डी मे गुरुपौर्णिमा की सुरुआत
साई बाबा की नगरी शिर्डी मे गुरुपौर्णिमा की सुरुआत

साई बाबा की नगरी शिर्डी मे गुरुपौर्णिमा की सुरुआत

Update: 2021-07-23
Share

Description

शिर्डी,महाराष्ट्र के साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी की ओर से आयोजित श्री गुरुपूर्णिमा समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में शुरू हुआ। उत्सव के अवसर पर श्री साईं बाबा समाधि मंदिर और उसके आसपास बिजली की रोशनी और आकर्षक फूलों से सजाया गया। पर्व के प्रथम दिन प्रातः 5 बजे श्री की प्रतिमा एवं पवित्र ग्रंथ 'श्री साईसच्चचरित' का जुलूस निकाला गया। जुलूस में संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कान्हूराज बगाटे,उपस्थित रहे। उत्सव के अवसर पर प्रातः 6 बजे संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बगाटे ने श्री की पद्य पूजा की. दोपहर 12.30 बजे दोपहर की आरती हुई। अपराह्न 4 से 6 तक मंदिर मे कीर्तन हुए। श्री की धुपराती शाम 7 बजे और पड़ोसियों ने रात 10.30 बजे की। साथ ही वदारकामाई मंदिर को श्री साईसच्चचरित पारायण के लिए पूरी रात खुला रखा गया। इस वर्ष के उत्सव के अवसर पर संयुक्त राज्य अमेरिका की उदार साईं भक्त श्रीमती शुभा पाई के दान से, मंदिर और उसके आसपास फूलों की आकर्षक सजावट और सुनील बरहाटे, साई समर्थ इलेक्ट्रिकल, शिरडी ने मंदिर में आकर्षक विद्युत प्रकाश व्यवस्था की।
Comments 
In Channel
00:00
00:00
x

0.5x

0.8x

1.0x

1.25x

1.5x

2.0x

3.0x

Sleep Timer

Off

End of Episode

5 Minutes

10 Minutes

15 Minutes

30 Minutes

45 Minutes

60 Minutes

120 Minutes

साई बाबा की नगरी शिर्डी मे गुरुपौर्णिमा की सुरुआत

साई बाबा की नगरी शिर्डी मे गुरुपौर्णिमा की सुरुआत

बलबहादुर सिंह