Mission Berlin 10 – अंधे मोड़ पर
Update: 2010-12-08
Description
खिलाड़ी ढूंढ निकालता है कि 13 नवंबर 1961 बर्लिन दीवार बनाने की शुरुआत का दिन था और 9 नवंबर 1989 उसके गिराए जाने का. मिशन इन दोनों तारीखों से गहरा जुड़ा है. लेकिन अना क्या कर सकती है?
पॉल और अना लाल कपड़ों वाली औरत से भागते हुए काडेवे सुपरमार्केट में पहुंच जाते हैं जहां अना अपना गेम सेव कर रही है और सभी संकेतों का सार निकाल रही है. खिलाड़ी अना को बताता है कि 13 नवंबर 1961 और 9 नवंबर 1989 बर्लिन दीवार बनाए और गिराए जाने के दिन थे. अना को समझ में आता है कि पूरे मिशन का हल बर्लिन के बंटवारे से जुड़ा है.
पॉल और अना लाल कपड़ों वाली औरत से भागते हुए काडेवे सुपरमार्केट में पहुंच जाते हैं जहां अना अपना गेम सेव कर रही है और सभी संकेतों का सार निकाल रही है. खिलाड़ी अना को बताता है कि 13 नवंबर 1961 और 9 नवंबर 1989 बर्लिन दीवार बनाए और गिराए जाने के दिन थे. अना को समझ में आता है कि पूरे मिशन का हल बर्लिन के बंटवारे से जुड़ा है.
Comments
In Channel