Mission Berlin 20 – समय से समय में
Update: 2010-12-08
Description
अना पहेली के हल की तरफ नहीं पहुंची है. रटावा कौन सी घटना रोकना चाहता है. 2006 में लौटने के बाद उसे 1989 में जाना है. लेकिन उस दौर में जाना कितना खतरनाक होगा?
अना के 2006 में लौटने से पहले पॉल से बहुत भावनात्मक विदाई होती है. अना के पास मिशन पूरा करने के लिए सिर्फ 35 मिनट हैं और अना और खिलाड़ी दोनों अभी तक नहीं जानते कि रटावा कौन सी ऐतिहासिक घटना रोकना चाहता है. अचानक उन्हें समझ में आता है कि आतंकी दीवार के बनने को नहीं, उसके गिरने को रोकना चाहते हैं. खिलाड़ी तुरंत फैसला लेता है कि बर्लिन दीवार का गिरना देखने के लिेए अना को 1989 की यात्रा करनी होगी.
अना के 2006 में लौटने से पहले पॉल से बहुत भावनात्मक विदाई होती है. अना के पास मिशन पूरा करने के लिए सिर्फ 35 मिनट हैं और अना और खिलाड़ी दोनों अभी तक नहीं जानते कि रटावा कौन सी ऐतिहासिक घटना रोकना चाहता है. अचानक उन्हें समझ में आता है कि आतंकी दीवार के बनने को नहीं, उसके गिरने को रोकना चाहते हैं. खिलाड़ी तुरंत फैसला लेता है कि बर्लिन दीवार का गिरना देखने के लिेए अना को 1989 की यात्रा करनी होगी.
Comments
In Channel