Mission Berlin 22 – अब रवाना हो जाओ
Update: 2010-12-08
Description
अना साल 1989 में बर्लिन पहुंच गई हैं जहां दीवार गिराए जाने के बाद खुशी का माहौल है. बक्सा निकाल कर लाने के लिेए उसे भारी भीड़ से निकलना होगा. क्या यह संभव है ?
जैसे ही अना 1989 में यात्रा करना चाहती है, तो काले हेलमेट वाले आ धमकते हैं. लाल कपड़ों वाली महिला ने उन्हें अना को जिंदा ढूंढ लाने का निर्देश दिया है.
फिर भी अना टाइम मशीन से बर्लिन की दीवार गिरने वाले दिन की ओर यात्रा करने में सफल हो जाती है. वह खुद को ब्रांडनबुर्गर दरवाजे की भीड़भाड़ में पाती है. उसे बेर्नाउअर श्ट्रासे पहुंचना है. उसके पास सिर्फ 30 मिनट हैं. क्या वह इतनी भीड़ में से तेजी से निकल पाएगी?
जैसे ही अना 1989 में यात्रा करना चाहती है, तो काले हेलमेट वाले आ धमकते हैं. लाल कपड़ों वाली महिला ने उन्हें अना को जिंदा ढूंढ लाने का निर्देश दिया है.
फिर भी अना टाइम मशीन से बर्लिन की दीवार गिरने वाले दिन की ओर यात्रा करने में सफल हो जाती है. वह खुद को ब्रांडनबुर्गर दरवाजे की भीड़भाड़ में पाती है. उसे बेर्नाउअर श्ट्रासे पहुंचना है. उसके पास सिर्फ 30 मिनट हैं. क्या वह इतनी भीड़ में से तेजी से निकल पाएगी?
Comments
In Channel