Mission Berlin 15 – समय में सफर
Update: 2010-12-08
Description
अना को बंटे हुए बर्लिन के पूर्वी हिस्से से पश्चिमी हिस्से में जाना है. इतना ही नहीं, 55 मिनट में उसे पता लगाना है कि रटावा कौन सी ऐतिहासिक घटना इतिहास के पन्नों से मिटा देना चाहता है. दीवार का बनना या उसका गिराया जाना?
1961 में पहुंची अना कांटेश्ट्रासे में पहुंचने की कोशिश कर रही है. यह संभव नहीं क्योंकि जीडीआर सरकार ने दीवार बनाने की शुरुआत कर दी है और अना फिलहाल बर्लिन के पूर्वी हिस्से में है और कांटेश्ट्रासे पश्चिमी बर्लिन में है. परिणामों को फिर से देखने पर खिलाड़ी और अना को समझ में आता है कि रटावा के दो लक्ष्य हो सकते हैं: बर्लिन की दीवार का बनना या फिर गिराया जाना. अना और खिलाड़ी के पास 55 मिनट का समय है यह सब पता लगाने के लिए.
1961 में पहुंची अना कांटेश्ट्रासे में पहुंचने की कोशिश कर रही है. यह संभव नहीं क्योंकि जीडीआर सरकार ने दीवार बनाने की शुरुआत कर दी है और अना फिलहाल बर्लिन के पूर्वी हिस्से में है और कांटेश्ट्रासे पश्चिमी बर्लिन में है. परिणामों को फिर से देखने पर खिलाड़ी और अना को समझ में आता है कि रटावा के दो लक्ष्य हो सकते हैं: बर्लिन की दीवार का बनना या फिर गिराया जाना. अना और खिलाड़ी के पास 55 मिनट का समय है यह सब पता लगाने के लिए.
Comments
In Channel