क्या है लॉन बॉल्स खेल का इतिहास, जिसमें भारत को पहली बार मिला गोल्ड : ज्ञान-ध्यान, Ep 516
Update: 2022-08-03
Description
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लॉन बॉल्स इवेंट में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका को फाइनल में 17-10 से मात देकर टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ऐसा पहली बार हुआ है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को इस इवेंट में कोई भी मेडल मिला हो. तो इस खेल की शुरुआत कहां से हुई? इसे खेला कैसे जाता है? और कौन सा देश है लॉन बॉल्स का चैंपियन, सुनिए 'ज्ञान-ध्यान' के इस एपिसोड में अमन गुप्ता के साथ.
Comments
In Channel