पिता ने लोन लिया है तो उसे बच्चे क्यों चुकाएंगे, कानून क्या कहता है? : ज्ञान-ध्यान,Ep 503
Update: 2022-07-14
Description
पिता की मौत के बाद अक्सर हमने प्रॉपर्टी की लड़ाइयाँ होते देखी हैं. अक्सर कभी बच्चों में कभी, बच्चों और रिश्तेदारों में. ये बड़ा आम है. लेकिन अगर उसी पिता ने कर्ज लिया हो और पिता के ना रहने पर उसे चुकाना पड़े तो? क्या पिता के कर्ज को बच्चे चुकाएंगे ऐसा कानून कहता है, क्यों पिता के लिए कर्जे भरने को बाध्य हैं बच्चे, किन कन्डीशंस में बच्चों को नहीं भरना पड़ेगा पिता का कर्जा और किसी के ना रहने पर बच्चों के अलावा किसे चुकाना पड़ सकता है उसका लिया कर्जा? सुनिए 'ज्ञान-ध्यान' में.
Comments
In Channel