DiscoverIndia News - हिन्दीBaat Aapke Kaam Ki : सिर्फ एक बार निवेश करें, फिर जीवन भर मनचाही पेंशन पाएं
Baat Aapke Kaam Ki : सिर्फ एक बार निवेश करें, फिर जीवन भर मनचाही पेंशन पाएं

Baat Aapke Kaam Ki : सिर्फ एक बार निवेश करें, फिर जीवन भर मनचाही पेंशन पाएं

Update: 2023-10-03
Share

Description

LIC Akshya Scheme : अगर आप अपनी रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. आप एलआईसी (LIC) की जीवन अक्षय पॉलिसी (Jeevan Akshay Policy) में निवेश शुरू कर सकते हैं. क्योंकि ये पॅालिसी आपको बुढ़ापे में पैसों की चिंता से बिल्कुल मुक्ति दिला देगी. स्कीम में निवेश करने पर आपको कई शानदार फायदे भी मिल रहे हैं. आज 'बात आपके काम की' में हम आपको बताएंगे कि कैसे अक्षय स्कीम के तहत आप 16 हजार रुपये हर महीने पेंशन का लाभ उठा सकते हैं और आपको कितना निवेश करना पड़ेगा...? जीवन अक्षय पॉलिसी में वन टाइम होता है निवेश एलआईसी (LIC) का जीवन अक्षय प्लान एक खास तरह की सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है. यानि एक बार पैसों का निवेश करने पर जीवन भर पेंशन की नो टेंशन. पेंशन की राशि जमा किए गए अमाउंट पर निर्भर करती है. यानी जितना ज्यादा निवेश होगा, पेंशन का अमाउंट उतना ही ज्यादा आएगा. इस प्लान को खरीदने के लिए निवेशक की उम्र 30 साल से 85 साल के बीच होनी चाहिए. पेंशन मिलने के 10 ऑप्शन मौजूद इस स्कीम के तहत पेंशन (Pension) पाने के लिए हर महीने 10 ऑप्शन मिलते हैं. आप इस पॉलिसी (Single) को सिंगल या फिर ज्वॉइंट के रूप में भी खरीद सकते हैं. पॉलिसी जारी होने के तीन महीने बाद लोन (Loan) की भी सुविधा मिलती है. अपने किए गए निवेश के जरिए मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सलाना भी पेंशन पा सकते हैं. खास बात ये है कि आप जो भी ऑप्शन चुनते हैं, उसे भी अलग-अलग बेनिफिट्स हैं. और इसमें 3 प्रतिशत ब्याज दर भी मिलता है. जितना ज्यादा निवेश, उतना ज्यादा पेंशन पॉलिसी (Policy) के तहत 1 लाख रुपये का मिनिमम इन्वेस्ट (Minimum Invest) करना है. ऐसी स्थिति में सालाना 12 हजार यानी हर महीने 1 हजार रुपये पेंशन मिलेगा. इसे कुछ इस तरह समझते हैं कि अगर आपने 5 लाख रुपये का निवेश (Invest) किया तो 28,625 रुपये का सालाना रिटर्न आएगा. यानी 2,315 रुपये महीना, 6,988 रुपये तिमाही और हाफ ईयरली 14,088 रुपये पेंशन आती है. वहीं, 35 लाख रुपये एक साथ जमा किए तो ऐसे में हर महीने 16,479 रुपये की पेंशन मिलेगी. तिमाही आधार पर पेंशन की राशि 49,744 रुपये है. तो वहीं, छमाही आधार पर 1,00,275 रुपये मिलेंगे. इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki : डेथ सर्टिफिकेट बनवाना क्यों है जरूरी, क्या है तरीका, पूरा प्रॉसेस यहां जानें अन्य सुविधाएं भी देती है अक्षय पॉलिसी इसके अलावा पॉलिसी के तहत निवेशकों (Investors) को और भी कई सुविधाएं मिलती हैं. जैसे टैक्स (Tax) में छूट और धनराशि पर न्यूनतम ब्याज दर पर लोन भी दिया जाता है. पैसे जमा होते हैं तो 3 प्रतिशत ब्याज जोड़कर पेंशन मिलती है. एलआईसी (LIC) के इस प्लान को जब भी लेना हो, तो एलआईसी एजेंट (LIC Agent) से आप संपर्क कर सकते हैं. ऑनलाइन आप केवाईसी खरीदारी और भुगतान भी कर सकते हैं.
Comments 
In Channel
loading
00:00
00:00
x

0.5x

0.8x

1.0x

1.25x

1.5x

2.0x

3.0x

Sleep Timer

Off

End of Episode

5 Minutes

10 Minutes

15 Minutes

30 Minutes

45 Minutes

60 Minutes

120 Minutes

Baat Aapke Kaam Ki : सिर्फ एक बार निवेश करें, फिर जीवन भर मनचाही पेंशन पाएं

Baat Aapke Kaam Ki : सिर्फ एक बार निवेश करें, फिर जीवन भर मनचाही पेंशन पाएं

Editorji Podcast