Earthquake: पूर्वोत्तर में भूकंप के झटके महसूस किये गए, तीव्रता 5.2 रही
Update: 2023-10-02
Description
देश पूर्वोत्तर राज्य असम और मेघालय समेत अन्य 4 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भी सोमवार को धरती हिली. मेघालय में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 दर्ज की गई.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मेघालय में शाम 6.15 बजे भूकंप के भूकंप के झटके लगे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई. इसके अलावा नॉर्थ बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी और कूचबिहार में भूकंप आया है. भूकंप की वजह से लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
Comments
In Channel