Maharashtra: ये भाजपा सरकार है, यहां गरीबों की जान की कीमत नहीं..., 24 लोगों की मौत पर बोले राहुल गांधी
Update: 2023-10-03
Description
Maharashtra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा ने महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 24 लोगों की मौत का जिम्मेदार भाजपा सरकार को ठहराया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भाजपा सरकार (BJP Goverment) हजारों करोड़ रुपए अपने प्रचार पर खर्च कर देती है, लेकिन बच्चों की दवाइयों के लिए पैसे नहीं हैं. भाजपा की नजर में गरीबों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है. वहीं, पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा ने पोस्ट कर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है. नांदेड़, महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कमी से 12 नवजात शिशुओं समेत 24 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।भाजपा सरकार हज़ारों करोड़ रुपए अपने प्रचार पर खर्च कर देती है, मगर बच्चों की दवाइयों के लिए… — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2023 बता दें कि महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 12 शिशु समेत 24 लोगों की मौत हो गई. एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. दवाओं की कमी के चलते महाराष्ट्र में 12 शिशुओं समेत 24 मरीजों की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाये। — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 2, 2023 सरकारी अस्पताल में 24 लोगों की मौत महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक डॉ. दिलीप म्हैसेकर ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, 'पिछले 24 घंटे में नांदेड़ सरकारी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में 24 लोगों की मौत हुई है. इनमें 12 शिशु हैं, जिन्हें कुछ स्थानीय निजी अस्पतालों से यहां भेजा गया था. शेष मृतक वयस्क थे, जिनकी विभिन्न कारणों से मौत हुई.'
Comments
In Channel