UP Politics: पश्चिमी यूपी के बाद अब उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने की मांग, राजभर का बड़ा बयान
Update: 2023-10-03
Description
UP Politics: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में बंटवारे की राजनीति तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मेरठ को इस नए प्रदेश की राजधानी बनाया जाना चाहिए. इसके बाद एक कदम आगे बढ़ते हुए अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने यूपी को चार हिस्सों में बांटने की डिमांड कर दी है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ''ये तो लंबे समय से डिमांड चल रही है. जैसे हम लोग पूर्वांचल की मांग करते हैं. कोई बुंदेलखंड की मांग करता है. कोई हरित प्रदेश की मांग करता है. अलग-अलग लोगों की अलग-अलग डिमांड है. वो उनकी सोच है, उनका विचार है. प्रदेश बड़ा है तो प्रदेश में बंटवारे के हम भी पक्षधर हैं. बड़ा प्रदेश है, इसको चार भागों में बांट देना चाहिए.'' #WATCH | Ballia, UP: SBSP founder & chief OP Rajbhar says, "... If the state is big, we are also in favour of dividing the state into four parts..." (03.10) pic.twitter.com/ztDC4GpzJk — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 3, 2023 केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दिया ये बयान इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि ''पश्चिमी यूपी की आबादी आठ करोड़ है और हाई कोर्ट यहां से 750 किलोमीटर दूर है. ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाना चाहिए और मेरठ को इसकी राजधानी बनाया जाना चाहिए.'' हालांकि संजीव बालियान के बयान को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. बीजेपी नेता संगीत सोम ने उनकी इस मांग का विरोध किया है. वहीं जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी इसके समर्थन में सामने आई है. UP Weather : यूपी के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; जौनपुर में सड़कें लबालब, 8वीं तक के स्कूल बंद
Comments
In Channel