J&K Encounter: राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान घायल, कई आतंकी भी रडार पर
Update: 2023-10-03
Description
J&K Encounter: जम्मू कश्मीर के राजौरी के कालाकोट के जंगल में सोमवार को सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान जंगल में छिपे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ में 9 पैरा कमांडो यूनिट के तीन जवानों को चोटें आई हैं. घायल जवानों को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि सभी जवान खतरे से बाहर हैं. बता दें कि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच करीब 9 घंटे से फायरिंग जारी है. आतंकियों पर नजर रखने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस व सेना के जवान टेक्नोलॉजी का भी सहारा ले रहे हैं. दरअसल, सुरक्षाबलों को कालाकोट के घने जंगलों में आतंकियों के गतिविधि की सूचना मिली थी. इसके बाद सोमवार देर शाम को सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बताया गया है कि जंगल में छिपे आतंकियों ने जैसे ही सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देखा तो फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की. इसे भी पढ़ें- Gandhi Jayanti 2023: भारतवर्ष की अनमोल विरासत हैं महात्मा गांधी, देखिए Special Report अधिकारियों ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि भागने के सभी संभावित रास्तों को बंद करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
Comments
In Channel