दिन 165: एक बड़ा स्थान
Update: 2025-06-14
Description
जॉन न्यूटन (1735-1801) एक लड़ाकू नास्तिक, दबंग और ईश्वरनिंदक थे. वह एक उग्र और गुस्सैल व्यक्ति थे. अठारह वर्ष की उम्र में उन्हें अनिवार्य रूप से नौसेना में भर्ती किया गया, जहाँ पर उन्होंने नियमों को इतनी लापरवाही से तोड़ा कि उन्हें भगौड़े सिपाही के रूप में लोगों के सामने कोड़ो से पीटा गया. उनके सहकर्मी उनसे नफरत करते थे और डरते थे और वह एक गुलाम व्यापारी बन गए.
तेईस वर्ष की उम्र में, दोनेगल के समुद्रतट पर किन्युटन की जहाज का सामना एक प्रचंड तूफान से हुआ और जहाज लगभग डूब गया था. जैसे ही जहाज पानी से भर गया, उन्होंने परमेश्वर की गुहार लगाई और उस दिन,10मार्च 1748 को परमेश्वर ने उन्हें बचाया. उन्होंने एक नये जीवन की शुरुवात की. उन्होंने प्रार्थना करना और बाईबल पढ़ना शुरु किया. आखिर में वह गुलामों के व्यापार को मिटाने के लिए कैम्पेन में विलियम विबफोर्स से जुड़ गए और उस कैम्पेन में एक प्रकाश बन गए.
न्यूटन को 'अद्भुत अनुग्रह' गीत के रचयिता के रूप में जाना जाता हैः
अद्भुत अनुग्रह! कितनी मधुर धुन
जिसने मुझ जैसे अभागे को बचाया!
मैं खो चुका था पर अब मिल गया हूँ,
अंधा था, लेकिन अब मैं देखता हूँ.
छुडाए जाने का अर्थ है बचाया जाना, मुक्त किया जाना, खतरा. प्रहार या हानि से छुड़ाना. यीशु आपको छुड़ाते हैं और आपको एक 'बड़े स्थान' में लाते हैं (2शमुएल 22:20 ).
तेईस वर्ष की उम्र में, दोनेगल के समुद्रतट पर किन्युटन की जहाज का सामना एक प्रचंड तूफान से हुआ और जहाज लगभग डूब गया था. जैसे ही जहाज पानी से भर गया, उन्होंने परमेश्वर की गुहार लगाई और उस दिन,10मार्च 1748 को परमेश्वर ने उन्हें बचाया. उन्होंने एक नये जीवन की शुरुवात की. उन्होंने प्रार्थना करना और बाईबल पढ़ना शुरु किया. आखिर में वह गुलामों के व्यापार को मिटाने के लिए कैम्पेन में विलियम विबफोर्स से जुड़ गए और उस कैम्पेन में एक प्रकाश बन गए.
न्यूटन को 'अद्भुत अनुग्रह' गीत के रचयिता के रूप में जाना जाता हैः
अद्भुत अनुग्रह! कितनी मधुर धुन
जिसने मुझ जैसे अभागे को बचाया!
मैं खो चुका था पर अब मिल गया हूँ,
अंधा था, लेकिन अब मैं देखता हूँ.
छुडाए जाने का अर्थ है बचाया जाना, मुक्त किया जाना, खतरा. प्रहार या हानि से छुड़ाना. यीशु आपको छुड़ाते हैं और आपको एक 'बड़े स्थान' में लाते हैं (2शमुएल 22:20 ).
Comments
In Channel




