दिन 177: तीन चीजें जो परमेश्वर आपको देना चाहते हैं
Update: 2025-06-26
Description
कोरी टेन बूम और उनकी बहन बेसी हॉलंड में मध्य-वर्षीय महिलाएं थी, जब दूसरा विश्वयुद्ध शुरु हुआ. उन्होंने नजिस से भागने वाले यहूदियों को छिपाने का निर्णय लिया. उन्होंने बहुतों को बचाया. लेकिन आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें रावेनस्ब्रक कॉन्सट्रेशन कैम्प में ले जाया गया. वहाँ पर बेसी मर गई. कोरी चमत्कारी रूप से जीवित बची रही, इस बात की गवाही देने के लिए कि परमेश्वर कैसे बचाते, चंगा करते और क्षमा करते हैं.
जब उनसे पूछा गया कि सताव के लिए कैसे तैयारी करनी चाहिए, तब वह अपने बचपन की यह कहानी बताया करती थीः
'जब मैं एक छोटी लड़की थी, मैंने अपने पिता के पास जाकर कहा, 'पिताजी, मुझे डर है कि मैं कभी भी यीशु मसीह के लिए एक शहीद बनने के लिए पर्याप्त मजबूत नहीं हो पाऊँगी.' पिता ने कहा, 'मुझे बताओ, जब तुम एम्सटरदम जाने के लिए रेल से यात्रा करती हो, तब मैं तुम्हें टिकट के पैसे कब देता हूँ? तीन सप्ताह पहले?' 'नही, पिताजी, आप मुझे रेल में चढ़ने से थोड़े समय पहले ही पैसे देते हैं.' मेरे पिता ने कहा, 'यह सही है.''और यह परमेश्वर की सामर्थ से है. हमारा स्वर्गीय पिता जानता है कि कब तुम्हें यीशु मसीह के लिए एक शहीद बनने के लिए सामर्थ की आवश्यकता पड़ेगी. वह सही समय पर वह सब देंगे जिसकी तुम्हें जरुरत है.'
जब उनसे पूछा गया कि सताव के लिए कैसे तैयारी करनी चाहिए, तब वह अपने बचपन की यह कहानी बताया करती थीः
'जब मैं एक छोटी लड़की थी, मैंने अपने पिता के पास जाकर कहा, 'पिताजी, मुझे डर है कि मैं कभी भी यीशु मसीह के लिए एक शहीद बनने के लिए पर्याप्त मजबूत नहीं हो पाऊँगी.' पिता ने कहा, 'मुझे बताओ, जब तुम एम्सटरदम जाने के लिए रेल से यात्रा करती हो, तब मैं तुम्हें टिकट के पैसे कब देता हूँ? तीन सप्ताह पहले?' 'नही, पिताजी, आप मुझे रेल में चढ़ने से थोड़े समय पहले ही पैसे देते हैं.' मेरे पिता ने कहा, 'यह सही है.''और यह परमेश्वर की सामर्थ से है. हमारा स्वर्गीय पिता जानता है कि कब तुम्हें यीशु मसीह के लिए एक शहीद बनने के लिए सामर्थ की आवश्यकता पड़ेगी. वह सही समय पर वह सब देंगे जिसकी तुम्हें जरुरत है.'
Comments
In Channel




