दिन 175: अगली पीढ़ी को शशक्त करने के तीन तरीके
Update: 2025-06-24
Description
जोनाथन फ्लेचर के प्रति मैं बहुत आभारी हूँ. जब 1974 में मैं पहली बार यीशु से मिला, जोनाथन मुझसे साल भर हर सप्ताह में तीन घंटे के लिए मिला करते थे, और इसके बाद यूनिवर्सिटी से चले जाने के बाद नियमित रूप से. वह एक महान मित्र बन गए. उन्होंने मुझे मसीह विश्वास सिखाया. उन्होंने मुझे समझाया कि कैसे बाईबल पढ़नी है और कैसे प्रार्थना करनी है. उन्होंने मसीह पुस्तकों की सलाह दी और मेरे प्रश्नों के उत्तर दिए.
यद्पिपि मैंने अभी – अभी यीशु से मुलाकात की थी, तब भी उन्होंने मुझे दूसरों को यीशु में विश्वास में लाने के लिए उत्साहित किया और जो मैं सीख रहा था उसे दूसरों को सिखाने के लिए उत्साहित किया.
यूनिवर्सिटी से निकलने के बाद, सैन्डि मिलर ने वही किया जो योनाथन ने किया था, एक अलग तरीके से. उन्होंने मुझे एक नमूना दिखाया कि कैसे मसीह जीवन जीना है, जिसे मैं अभी पाने की आशा करता हूँ.
तब से, मेरे जीवन में हमेशा ऐसे लोग रहे हैं जिनसे मैं सीख रहा हूँ और ऐसे दूसरे लोग जिन्हें मैं यह सिखाने की कोशिश कर रहा हूँ. जैसा कि रिले दौड़ में होता है, हमें छड़ी को दूसरों को देने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है.
यद्पिपि मैंने अभी – अभी यीशु से मुलाकात की थी, तब भी उन्होंने मुझे दूसरों को यीशु में विश्वास में लाने के लिए उत्साहित किया और जो मैं सीख रहा था उसे दूसरों को सिखाने के लिए उत्साहित किया.
यूनिवर्सिटी से निकलने के बाद, सैन्डि मिलर ने वही किया जो योनाथन ने किया था, एक अलग तरीके से. उन्होंने मुझे एक नमूना दिखाया कि कैसे मसीह जीवन जीना है, जिसे मैं अभी पाने की आशा करता हूँ.
तब से, मेरे जीवन में हमेशा ऐसे लोग रहे हैं जिनसे मैं सीख रहा हूँ और ऐसे दूसरे लोग जिन्हें मैं यह सिखाने की कोशिश कर रहा हूँ. जैसा कि रिले दौड़ में होता है, हमें छड़ी को दूसरों को देने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है.
Comments
In Channel




