दिन 183: अपने विश्व को बदल दो
Update: 2025-07-02
Description
भजन संहिता 79:1-13, 2 राजा 4:38-6:23 , प्रेरितों के काम 21:27-22:21 . 'मर्सिडीज और पोर्श जैसी महॅंगी गाड़ीयों से बिल्ले को काटने' के द्वारा उन्होंने शुरुवात की। डेरल टनिंग्ले ने बाद में बताया, 'यह डरावनी बात है कितनी जल्दी आप मार्स बार्स (Mars bars) को चुराने से गाड़ियों तक पहुँच सकते हैं।'वह एक नशेबाज बन गएः'जब मैंने हेरोईन का इस्तेमाल करना शुरु किया तब मैं सच में मानता था कि मैं नियंत्रण में रहूँगा और वह नशा कभी भी मुझे नियंत्रित नहीं करेगा। मैं कितना गलत था!' जल्द ही, डेरल ने खुद ड्रग बेचना शुरु कर दिया। आखिर में हथियार की चोरी के जुर्म में उन्हें साढ़े पाँच वर्षों तक जेल में रहना पड़ा।जेल में उन्होंने अल्फा में जाने के बारे में सोचा, मुख्यरूप से 'मुफ्त कॉफी और बिस्कुट' के प्रस्ताव के कारण। उनकी मुलाकात यीशु मसीह से हुई। डेरल 2कुरिंथियों 5:17 को दोहराते हैं:'इसका यह अर्थ है कि जो कोई मसीह में है वह एक नई सृष्टि है। पुराना जीवन चला गया है; एक नये जीवन की शुरुवात हो चुकी है!' वह पवित्र आत्मा से भर गए।'जीवन पहले कभी भी इतना अच्छा नहीं था, मेरी खिड़कियों पर रोक लगी हुई थी लेकिन मैंने कभी भी इतना स्वतंत्र महसूस नहीं किया था, ' वह लिखते हैं। वह जेल में अल्फा चलाने लगे। 'जेल में बहुत से लोग मसीह बन रहे थे और रविवार की सभा में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही थी। बहुत से लोग व्यसन मुक्त जीवन जीना चुन रहे थे।'4अगस्त 2000को, डेरल जेल से छूटे और परमेश्वर की मंडली के साथ एक प्रमाणिक सेवक बन गए। वह रिबेका नामक एक युवा महिला से मिले और तब से एक पति और एक पिता बन गए।अपने जीवन के विषय में उनकी पुस्तक 'जिस तक पहुँचा न जा सके' में, डेरल लिखते हैं, 'यदि आपने इसलिये इस किताब को पढ़ा है क्योंकि आप महसूस करते हैं कि आपका जीवन नीचे जा रहा है तो रुकिये, वह सपना देखने का साहस कीजिए जो शायद से परमेश्वर के पास आपके लिए है। याद रखिये कि एक हेरोईन का व्यसनी, जिस पर हथियार की चोरी करने का इंजाम लगा था, परमेश्वर उसके जीवन में आये, उसे एक ऐसा भविष्य दिया, जिसका उसने कभी भी सपना नहीं देखा होगा।'
Comments
In Channel




